अपने आपको जानें

 अपने आप को जानने के लिए पंजाब का एक मुस्लिम संत कहता हैं - अरे, संत - संत होता हैं, क्या मुस्लिम , क्या हिन्दू , क्या सिख , क्या  बौद्ध , क्या जैन ?जिसने अपने चित्त को निर्मल कर लिया , शांत कर लिया , लह संत हो गया । तो यह संत कहता हैं -

हाशिम  तिण्हा रब्ब पछाता , जिण्हा अपना आप पछाता '

- जिसने अपने आपको पहचान लिया , उसने रब्ब को पहचान लिया परमात्मा को पहचान लिया । परमात्मा क्या होता हैं  ? उस निर्मल चित्त का साक्षात्कार हो जाय  ! अरे , तो क्या चाहिए ? पर कैसे हो जाय ? अपने भीतर सच्चाई को जानते हुए  । इसलिए पहला काम मन को वश मे तो करें  । मन हमारी आज्ञा के अनुसार चलें , हम मन की आज्ञा के अनुसार नहीं चहें  । मन हमारा गुलाम गुलाम हो जाय , हम मन के गुलाम नहीं रहे । इसलिए अनेक विद्याओं में से एक विपश्यना  ने यह कल्याणकारी विद्या दी की अपनी सांस के प्रति सजग होना सिखो ,  क्यों ? क्योंकि तुम्हारी सांस का तुह मन के विकारों से बहुत गहरा संबंध हैं । ध्यान करते करते अपने आप अनुभव होने लगता हैं कि कितना गहरा संबंध हैं । 

    जब कोई व्यक्ति विपश्यना के शिविर में आता हैं तो पहला काम यह की सांस को देखो , आती हैं जाती हैं , अपने बारे में यह सच्चाई प्रकट हुई । अपने आप को जानना है , मैं क्या हूं ? जिसको मैं - मैं  - मैं किये जा रहा हूं वह क्या है । जिसको मेरा - मेरा - मेरा किये जा रहा हूं वह क्या है ? यह शरीर "मैं " हूं , "मेरा " हैं कि यह चित्त "मैं " हूं "मेरा" हैं ? या इन दोह कें परे कुछ और हैं जो "मेरा " हैं ? अनुभूति पर उतरे  । पुस्तकों में लिखा है इसलिए नहीं मानना । हमारी परंपरा कहती है इसलिए नह मानना । हमारे गुरु महाराज कहते हैं इसलिए नहीं मानना  । सच्चाई वह जो अनुभूति पर उतरे  । तब ' हमारा ' सत्य हो गया । नहीं तो पुस्तकों का सत्य हैं गुरु महाराज का सत्य हैं ..... किसी अन्य का सत्य हैं , हमारा सत्य नहीं । और जब तक हमारा सत्य नहीं तब तक हमारा कल्याण नहीं ।

श्री सत्यनारायण गोयन्का

Comments

Popular posts from this blog

QUESTIONS & ANSWERS

Remain Equanimous by Vipassana Teacher Mr. N. H. Parikh

Meeting Between Shri S N Goenka and Krishnamurti